1. राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो  – इंदौर में हो रही थी हथियारों की तस्करी 7 तस्कर गिरफ़्तार, 21 हथियार बरामद हुई । उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में हथियार सप्लाय करते थे …
    इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। टीम को इनके पास से 21 अवैध पिस्टल मिली हैं । जिनमें से 12 देशी पिस्टल और 9 कट्टे हैं । आरोपी इन अवैध हथियारों को उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में बेचते थे । क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर टीम ने भंवरकुआ पुलिस के साथ मिलकर बारदान मंडी के पास खाली पड़ी जमीन से रामदास पिता दिलावर सिंह भाटिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद को सिकलीगर निवासी बड़वानी बताया। उसकी तलाशी लेने पर टीम को 3 देशी पिस्टल और 9 देशी कट्टे बरामद हुए । पूछताछ में उसने हथियारों की तस्करी करने की बात कबूली और अपने साथियों के बारे में जानकारी दी ।टीम ने पुलिस के साथ कनाड़िया क्षेत्र में तीन बदमाशों को हथियार सहित पकड़ लिया । वहीं पेट्रोल पंप के पास से आशिक मंसूरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से मैग्जीन लगी पिस्टल बरामद हुई । बिचौली हप्सी से शुभम उर्पस चिकना को पिस्टल सहित पकड़ा गया । जीआरपी लाइन से गणेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया । इसके पास से भी पिस्टल जब्त हुई । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास मिली पिस्टलों के बैरल पर मेन इन जापान लिखा हुआ था ।
    पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के तमाम ज़िलों में वो हथियार सप्लाय करते थे। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक पूछताछ अभी जारी है । इस रैकेट में अभी और भी कई आरोपी और हथियारों का पता चल सकता है।