राजधानी भोपाल में एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने भोपाल एक मकान से छह संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। आशंका है कि इन युवकों के आतंकवादियों से कनेक्शन हैं…..
भोपाल के ऐशबाग इलाके में देर रात पुलिस के करीबन 50 हथियार बंद पुलिसकर्मी ऐशबाग स्थित एक मकान के पास पहुंचे। उन्होंने गोली चलाकर मकान का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद मकान के एक कमरे में रह रहे दो युवकों को दबोच लिया यह है। पुलिस ने कमरे से धार्मिक साहित्य और लैपटॉप बरामद किया है। यह कार्रवाई एमपी एटीएस ने की है। एटीएस ने भोपाल के निशातपुरा इलाके के एक मकान से चार और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भी कई लैपटॉप और धार्मिक साहित्य बरामद किए हैं। युवकों में से एक का नाम अहमद है। इस युवक के घर पर कई दूसरे युवक आते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 3 महीने पहले किराए का मकान लिया था।

जिन युवकों को हिरासत में लिया गया उनके सिमी आतंकी संगठन से भी संबंध हो सकते हैं। बता दें, हाल ही में अहमदाबाद बम ब्लास्ट के सरगना समेत कई लोगों को सजा सुनाई गई थी। अहमदाबाद बम ब्लास्ट का सरगना सफदर नागौरी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है। ऐसे में इस मामले की हर पहलू पर गहराई से जांच की जा रही है। मकान मालिक ने युवकों का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया था। उन्होंने किसी तरीके के दस्तावेज मकान मालिक को नहीं दिए थे।

मकान मालकिन नायाब जहां ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे होंगे। हम लोग ऊपर कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक चलो-चलो की आवाजें आने लगीं। किराएदारों के कमरों में हंगामा होने और खींचा घसीटी की आवाजें आने लगीं। तभी मैं कमरे से निकलकर आई। देखा- घर के सामने भीड़ लगी थी। मुझे देखते ही पुलिस ने कहा- आप अंदर जाओ। मैंने पूछा- बताओ, हुआ क्या है? पुलिस ने कहा- अंदर जाइए। पानी पीजिए। कुछ नहीं हुआ।