दिग्विजय की पोस्ट पर बबाल – गद्दार रेट कार्ड
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र उप चुनाव जैसे जैसे तरीके नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे प्रदेश की राजनीती गर्माते जा रही है , प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय की फेसबुक पोस्ट ने प्रदेश की राजनीती को गरमा दिया है ….
भोपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार सुबह फेसबुक पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे 19 नेताओं पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने हर उम्मीदवार के फोटो के साथ ‘गद्दार रेट कार्ड’ जारी किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सभी 35-35 करोड़ रुपए में बिके हैं, जिन लोगों ने इन्हें वोट दिए , उन्हें इनसे अपना हिस्सा लेना चाहिए । जब तक उन्हें 35 करोड़ में हिस्सा ना मिले तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने दल बदलने वाले 19 भाजपा प्रत्याशियों का रेटकार्ड जारी किया है , रिपोर्ट कार्ड में डबरा की इमरती देवी और मुरैना के रघुराज सिंह कंषाना शामिल नहीं हैं । कार्ड में 2018 के चुनाव में उनको मिले वोट और प्रति वोट उन्हें कितना पैसा मिले इसे बताया गया है। कांग्रेस अपनी सरकार गिरने के बाद से दल बदलने वाले 22 नेताओं पर पैसा लेने का आरोप लगाती रही है । उपचुनाव के दौरान इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जमकर निशाना साध रहे हैं ।
दिग्विजय सिंह की पोस्ट में हैं इनका जिक्र –
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324