आशीष रावत … भारतीय रेलवे ने उन महिलाओं के लिए बड़ी सुविधा लॉन्च की है जिनके छोटे बच्चे हैं…..

मां के साथ छोटे बच्चे बगल में बिना दिक्कत के सो सकें, इसके लिए भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ ‘बेबी बर्थ’ (बच्चे की बर्थ) की व्यवस्था की है । दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए सीट के साथ ही बेबी बर्थ बनाया है । हालांकि फिलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगाया गया है। लखनऊ मेल में दो बर्थ की व्यवस्था की गई है। रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने ट्वीट कर बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया है। जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है। मातृ दिवस पर यह व्यवस्था की गई है. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ का विस्तार किया जा सकता है। खास बात यह है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा। इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फॉर्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा

इसके साथ ही रेलवे बैटरी से चलने वाली कार सेवा देश के कई रेलवे स्टेशन पर शुरु कर रही है। इसमें भी खास ख्याल गर्भवती महिलाओं का रखा गया है। इसके जरिए गर्भवती महिला को ट्रेन तक छोड़ा जाएगा। तमिलनाडु के सेलम जंक्शन पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे प्लेटफॉर्म और भीड़ में आसानी से नेविगेट कर सकें। जल्द ही इस सुविधा को देश के बाकी जंक्शन्स और स्टेशन्स पर मुहैया कराया जाएगा।