पिपरिया में बदहाल ट्राफिक
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – शहर में इन दिनों ओवरब्रिज का निर्माण जारी है , वही शहर में इन दिनों ट्राफिक भगवान भरोसे है …
होशंगाबाद जिले का पिपरिया शहर कहने को तो मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का प्रवेश द्वार है । पचमढ़ी देश विदेश से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। पिपरिया स्वागत द्वार होने की वजह से पचमढ़ी के लिए पिपरिया से होकर ही गुजरना पड़ता है । शहर में कहने को तो दो दो थानों की सीमाएं लगी हैं उसके बाबजूद पिपरिया के ट्राफिक को देखकर नहीं लगता कि यहां यातायात के नियमों का पालन होता है। मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन घूमने आने वाले पर्यटकों की यात्रा पिपरिया के ट्राफिक से रूबरू हुए बगैर पूरी ही नहीं होती। शहर में मेन रोड पर ट्रैफिक जाम लग जाये तो एक से दो घंटे का जाम यहां से गुजरने वालों को भुगतना पड़ता है। स्थानीय पुलिस भी सिर्फ खाना पूर्ति करते नजर आती है। हां पिपरिया पुलिस चालान जरूर बनाने में माहिर है। खेर हम तो इतना ही कहेंगे शहर के ट्रैफिक तरफ भी पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए । जिससे पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों की नजरों में तो कम से कम शहर की छबि खराब न हो ।