नीलेंद्र मिश्रा भोपाल / रायसेन ब्यूरो – रायसेन जिले के बरेली में कोरोना ब्लास्ट रुकने का नाम नहीं ले रहा , बरेली में पहले उप जेल के बंदियों के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में आई अब शहर के दो निजी चिकत्सक के संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है …
रायसेन जिले के बरेली में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलते ही जा रहा है। बीते दिनों बरेली की उप जेल के बंदियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शासकीय चिकत्सालय की महिला कोरोना की चपेट में आई थी । आज मिली रिपोर्ट में कुल सात लोग पॉजिटिव आये हैं। बरेली और आस पास के छेत्रों में अब तक 107 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं। आज मिली रपोर्ट में शहर के दो निजी चिकत्सक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इन दोनों चिकत्स्कों के शहर में क्लिनिक भी संचालित थे ।बरेली बी एम् बी एम ओ ने आज दो चिकत्सको के साथ अन्य पांच लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुस्टि की है । एक सप्ताह के अंदर ही बरेली में 101 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ जिला प्रशासन ने एहतिआतन बरेली शहर में 28 जुलाई से 04 अगस्त तक टोटल शहर को लॉक डाउन करने का आदेश दे दिया है। लॉक डाउन की अवधि में जरूरी सेवाएं छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा । गौरतलब है कि रायसेन जिले से ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आते हैं उनके ग्रह जिले में कोविड 19 के संक्रमण को कम करने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है ।
छेत्र में कोविड 19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कुल 101 केस मिल चुके हैं एहतियातन बरेली शहर को एक सप्ताह के लिए टोटल लॉक डॉउन किया जा रहा है। इस दौरान आवश्यक सुविधाएँ सुचारु रहेंगी बांकी सब बंद रहेगा । ब्रजेंद्र रावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरेली