बब्पा की विदाई नम आँखों से हुई
बब्प्पा को नम आखों से विदाई दी , अगले बरस तू जल्दी खुशहाली की कामना लिए गणेश जी का विसर्जन हुआ …

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश में इस बार कोरोना की वजह से धूम धाम से गणेश जी की स्थापना नहीं हो पाई , लोगों ने अपने अपने घरों में बब्पा को विराजकर 10 दिन बाद सेवा की बब्प्पा की विदाई भी नम आखों से लोगों ने की , सी एम शिवराज ने भी अपने भी अपने परिवार के साथ सी एम हॉउस में ही विसर्जन किया …

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने सीएम हाउस में कृतिम कुंड में गणपति विसर्जन किया , उन्होंने अपील की है कि कोरोनाकाल की गाइडलाइन का पालन करें और बड़े आयोजन से बचें …
भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने आज अपने पूरे परिवार के साथ अनंत चतुर्दशी पर बब्पा को नम आखों से विदाई दी । गणेश जी का विसर्जन सी एम हॉउस में बने कुंड में किया और प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बड़े आयोजन ना करें। भगवान गणेश का विसर्जन अपने घरों में करें । चौहान ने कहा कि गणेशजी घर में जहां विसर्जित हों वहां पौधा रोपित करें। भगवान की आराधना करें। चौहान ने भगवान गणेश की आराधना कर प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की । सीएम हाउस में गणपति विसर्जन के बाद शिवराज ने कहा कि कोरोनाकाल की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए ।