बैतूल कोरोना के नए स्ट्रेन से जिले में बढ़ी दहशत

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल कोरोना के नए स्ट्रेन से जिले में बढ़ी दहशत , प्रशासन ने बिना मास्क वालों पर की कार्यवाही …

बैतूल कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आहट से बैतूल जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है । यहां एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । बैतूल के राजस्व अमले ने बाजारों में घूम घूमकर लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी साथ ही कुछ लोगों के चालान भी बनाए जिससे बाजारों में हड़कम्प मचा रहा और कई लोगों ने तत्काल मास्क लगाए । दरअसल बैतूल जिले की सीमाएं तीन तरफ से महाराष्ट्र से सटी हुई हैं इसलिए बैतूल जिला काफी संवेदनशील है । बैतूल से सटे महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती,वरूड़ ,परतवाड़ा जिलों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जिससे बैतूल जिले में भी कोरोना के मरीज बढ़ने का खतरा बना हुआ है ।