अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल के खारी गांव में 4 दिन से लापता युवक का शव क्षत-विक्षत मिला है , शव से कुछ दूर पर एक चाकू भी मिला है , जिससे उसकी हत्या होने की आशंका जताई जा रही है…

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के खारी गांव में 4 दिन से लापता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। शव और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। मृतक के जेब में मिले पर्स से शव की शिनाख्त बड़ाढाना पाठई निवासी अंकेस परते के रूप में हुई है। युवक 4 दिनों से लापता था। शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंकेस का शव खारी गांव पर हाइवे स्थित जस्सी ढाबे के बगल में मनोहर परते के खेत में भुट्टा बाड़ी के बीच मिला है। जिसकी पहचान मृतक के भाइयों और जेब में मिले पर्स में पति-पत्नी की एक साथ फोटो से की गई है। मृतक के भाई ने बताया कि विगत 8 सितंबर को मृतक गांव के ही अपने साथी के साथ घर से गया था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जान पहचान और अपने रिश्तेदारों के घर पता किया लेकिन मृतक का कहीं भी पता नहीं चला जिसके बाद मृतक की पत्नी कृष्णा परते ने शाहपुर थाने पहुंचकर अंकेस की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। इसी बीच परिजनों को ये दुखद खबर मिली है ।

मृतक के शव को पीएम के लिए शाहपुर अस्पताल लाया गया , जहां शव का शाहपुर में पीएम नहीं हो सका है ,जिसके चलते शव को पीएम के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।