बैतूल rajdhani24x7 की खबर पर मुहर ….
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल के एडीजी महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत मामले में rajdhani24x7 न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की थी आज rajdhani24x7 की खबर पर बैतूल एस पी ने मोहर लगा दी , एडीजे और उनके बेटे की मौत से आज पुलिस ने पर्दा उठा दिया … खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिये … ( एडीजे के परिवार को ज़हर देकर मारने की थी साज़िश )
बैतूल के एडीजे महेंद्र त्रिपाठी की मौत से आज पुलिस अधीछक ने पर्दा उठा दिया है। प्रेस कांफ्रेस कर बैतूल एस पी सिमाला प्रसाद ने एडीजे और बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया । इस घटना के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों की मौत इंदौर के आंटे की वजह से हुई है फ़ूड पोइजिंग बताया जा रहा था। पर आज एसपी ने मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि ये फ़ूड पॉजनिंग नहीं हत्या है। बैतूल पुलिस ने महज पांच दिन में इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया।
क्या है पूरा मामला आप भी समझिये …
बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे अभिनव राज की मौत के बाद बैतूल पुलिस ने महज 5 दिनों के भीतर इस घटना का सनसनी खेज खुलासा कर दिया है । बैतूल पुलिस ने इस मामले में एडीजे की महिला मित्र संध्या सिंह समेत 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। हत्या के इस मामले में खोले गये राज का पर्दाफार्श करते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि एडीजे को उनके घर में आटे में मिलाने के लिए जहर इसी महिला ने दिया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल तांत्रिक देवीलाल समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक युवक भी शामिल है। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला मित्र ने एडीजे के परिवार में कलह और क्लेश सुधारने के लिए तंत्र-मंत्र से अभिमंत्रित आटा एडीजे श्री त्रिपाठी को दिया था जिसमें पहले से ही जहर मिला हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि आटे में कोबरा सांप का जहर मिलाया गया था लेकिन पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा आटे की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। घटना की वजह बताते हुये पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एडीजे और महिला के बीच रूपयों के लेन-देन के विवाद के चलते संध्या सिंह ने हत्या की साजिश रची और उसका उदे्श्य पूरे परिवार को खत्म करना था ।
पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना के 2 दिन पूर्व ही महिला मित्र संध्या बैतूल आई थी जिसने सर्किट हाऊस के सामने एडीजे का वाहन रूकवाकर यह अभिमंत्रित आटा उन्हे दिया था और 20 जुलाई को इसी आटे की बनी रोटियां खाने के बाद एडीजे महेंद्र त्रिपाठी, उनके बड़े पुत्र अभिनव राज त्रिपाठी और छोटे पुत्र आशीष त्रिपाठी की तबियत बिगड़ी थी। आधी रोटी खाने वाले आशीष की तो हालत खतरे से बाहर हो गई लेकिन एडीजे और उनके बड़े पुत्र को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस मामले को लेकर एडीजे के परिवारजनों ने भी कई सनसनी खेज आरोप आरोपी महिला संध्या सिंह पर लगाये है जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस कल सभी आरोपियों को जिला न्यायालय पेश करेगी जहां आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जायेगी।