अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बेहद ही हैरान करने वाली ये घटना बैतूल की है जहां हाईवे पर बेफिक्र होकर कार चला रहे एक बैंक मैनेजर को मौत ने पलक झपकते ही अपने आगोश में ले लिया । एक बड़ा पत्थर चलती कार की छत फाड़ता हुआ अंदर घुसा और कार चला रहे बैंक मैनेजर की मौत हो गई …..
बैतूल से नागपुर जाने वाले हाइवे 47 पर एक बैंक में नौकरी कर रहे तीन कर्मचारी अपनी कार से मुलताई जा रहे थे । बातचीत का दौर चल ही रह था की बंदूक की गोली की रफ्तार से एक बड़ा पत्थर चलती कार की छत फाड़ता हुआ अंदर घुसा और कार चला रहे अशोक वर्मा की मोके पर ही मौत हो गई । इंडसइंड बैंक होशंगाबाद के डिप्टी क्लस्टर मैनेजर है अशोक वर्मा । दरअसल हाइवे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्तिथ स्टोन क्रेशर पैट ब्लास्टिंग के चलते यह घटना घटित हुई है । क्रेशर मालिक ने जैसे ही ब्लास्ट किया वैसे ही पत्थर हवा में उड़ने लगे जिसमे से एक पत्थर ने अशोक की जीवन लीला समाप्त कर दी । घटना के तत्काल बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक को पी एम के लिए आमला अस्पताल भेज दिया गया । हादसे में कार में बैठे अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं । कार चालक को पत्थर लगने के बाद साथ में बैठे जितेंद्र नाम के युवक ने कार को संभाला । उसने कार को सड़क के नीचे उतार दिया, जिससे कार पलटी नही ।
स्टोन क्रशर में दिन में ब्लास्टिंग कैसे की गई और जब खदान फोरलेन के करीब है तो खदान में ब्लास्टिंग के समय सुरक्षा के इंतजाम क्यों नही थे। खदान में ब्लास्टिंग के पत्थर फोरलेन पर आकर कैसे गिर रहे हैं। इस पूरी घटना में स्टोन क्रेशर की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । हालाकि प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद क्रेशर सील कर दिया गया है । कलेक्टर ने मुलताई एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं ।