नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल/विकास पांडे जबलपुर …
भोपाल एससी-एसटी एक्ट के विरोध में गुरूवार को होने वाले प्रस्तावित बंद को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. शिवपुरी, दतिया के बाद मुरैना, भिंड, श्योपुर और छतरपुर में धारा 144 लगाई गई है. जबलपुर मण्डला डिंडोरी दमोह में भी 144 धारा लगाई गई है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन की नजर इंटरनेट पर भी इन 24 घण्टो में रहेगी। किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Phq को मिले इनपुट से हरकत में महकमा ……पुलिस मुख्यालय को मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में बंद के प्रभावी असर का इनपुट मिला है. इस बंद का सपाक्स ,पेट्रोल पम्प यूनियन,प्रायवेट शिक्षण संस्थानो नें भी बंद को समर्थन दिया है साथ ही कई संगठनों ने समर्थन किया है। प्रदेश में इनपुट के बाद PHQ ने सभी संभागों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मुहैया करा दिया है। कई जिलों में एहतियातन फ्लैग मार्च निकाला गया है।
सी एम की यात्रा में पथराव पर भी मंथन ...
सवर्णों के बंद के बीच सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा में पथराव की घटना को लेकर भी पुलिस मुख्यालय सतर्क है. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को स्थानीय स्तर पर विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने के लिए कहा है l
दुकानों पर लगे पोस्टर... वहीं गुरुवार को होने वाले बंद को लेकर मंगलवार की शाम को होशंगाबाद ग्वालियर में दुकानों में पर्चे भी चिपकाए गए है पर्चों पर लिखा है कि हम आरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट का विरोध करते हैं,सामान्य वर्ग से हैं 6 तारीख को बंद रखेंगे दुकान ..कृपया राजनीतिक दल वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें ।
मप्र सरकार ने बुलाई आपात बैठक… इसके अलावा मंगलवार शाम को भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसमें आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट को लेकर जारी विरोध का मुद्दा छाया रहा. बैठक में मौजूद मंत्रियों ने सवर्ण आंदोलन और विरोध की घटनाओं पर चिंता जताई।