विवेक पाण्डेय भिंड ब्यूरो – भिंड जिंदगी का लंबा अरसा शासकीय सेवा में गुज़ारने के बाद अब रिटायर होने पर बुढ़ापा मुफलिसी में कट रहा है । शासन द्वारा पेंसन के नाम पर 200 से 300 रूपए की मामूली रकम दी जा रही है ऐसे में गुजारा कैसे होगा । इसी समस्या को लेकर आज भिण्ड में पेंसनर्स एसोसिएशन सदस्यों द्वारा अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया । गौरतलब है कि मप्र में बंद हो चुकी रोडवेज सेवा, सहकारिता विभाग सहित अन्य राज्यों के कई विभागों से रिटायर हुए कर्मचारियों को शासन द्वारा बेहद कम पेंशन दी जा रही है । मप्र में रोडवेज और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को वर्तमान में 200 से 300 रुपए पेंशन के रूप मिल रहे है। इतनी कम राशि में रिटायर कर्मचारियों के लिए गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। आज अपनी पेंशन राशि बढ़ाए जाने को लेकर जिला पेंशनर एसोशिएशन द्वारा खंडा रोड पर अर्ध नग्न होकर केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । जिसमें उन्होंने मांगे जल्द पूरी न होने पर इच्छा मृत्यु की बात कही ।