नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है , अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता क्राइम ब्रांच को मिली है …
भोपाल में आज क्राइम ब्रांच ने हथियार की तस्करी करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार किया है । सादे कपड़ों में पुलिस के अचानक दबिश देने से बदमाश घबरा गए । पुलिस पर कट्टा और पिस्टल लहराते हुए बदमाशों ने भागने का प्रयास किया था । लेकिन पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और एक कट्टा और कारतूस मिले । आरोपी बड़ी वारदात के साथ ही हथियार बेचने की फिराक में थे ।
निशातपुरा के भानपुर ब्रिज के पास कुछ संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिली थी । टीम मौके पर पहुंची तो 3 लोग पुलिस को देखकर यहां – वहां हो गए । टीम ने उनका पीछा किया तो वह भाग खड़े हुए । पुलिसकर्मियों के पीछे जाने पर बदमाशों ने पिस्टल निकालकर बचने का प्रयास किया । लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया है। कुछ देर बाद तीनों आरोपियों को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया । उनकी पहचान दीपक मंगरेले, शरद अहिरवार और नेतराम पंथी के रूप में हुई । उनके पास से तीन पिस्टल एक कट्टा और तीन कारतूस मिले । पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यहां पर हथियार बेचने आए थे । हालांकि उनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना भी तैयार की जा रही थी ।
गोपाल सिंह धाकड़ एएसपी क्राइम ब्रांच भोपाल