राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो…..इंदौर में हरियाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग के सात शूटर गिरफ्तार, दस पिस्टल और दो कार जब्त……
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के जसवीर पंगाड गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा के मशहूर जगवीर सिंह पंगाड की गैंग इंदौर शहर में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिए और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रही है। इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से बाणगंगा क्षेत्र से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और दो कार भी जब्त की है। सभी आरोपी हरियाणा की मशहूर गैंग जसवीर से जुड़े हुए हैं। बदमाशों पर पूर्व में भी हत्या, हत्या की कोशिश, बैंक डकैती, अपहरण, स्मगलिंग और हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त के कई केस दर्ज है। पुलिस ने हरियाणा पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।पुलिस को ऐसी संभावना है कि शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से आरोपी घूम रहे थे। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम विक्रमजीत पुत्र ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी गली नं.-22 सूर्यनगर जिला हिसार (हरियाणा), जसवंत उर्फ भारत पुत्र महेंद्रसिंह वाल्मीकि निवासी वाल्मीकि मोहल्ला वोबानीखेड़ा जिला भिवानी (हरियाणा), कुलदीप उर्फ बच्चा पुत्र मांगीराम ग्रेवाल निवासी छपार जोगियान, तोशान जिला भीवानी (हरियाणा), मनदीप पुत्र प्रतापसिंह लांबा निवासी पिजोखेड़ा तोशाम जिला भीवानी (हरियाणा), जगजीत उर्फ जग्गा पुत्र राजकुमार गुलिया निवासी डाडम तहखाना तोशाम जिला भीवानी (हरियाणा), संदीप कुम्हार पुत्र बलवीरसिंह निवासी रागखेड़ा तहखाना जिंद (हरियाणा) और निखिल पुत्र रामअवतार सैनी निवासी आजाद नगर भीवानी( हरियाणा) हैं।
पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है। बता दें आरोपियों में विश्वजीत बाल्मीकि, निखिल, कुलदीप जगजीत कुमार ,जसवंत सिंह ,संदीप कुमार मनदीप सिंह को पकड़ा है. वहीं पकड़े गए विक्रमजीत पर हरियाणा पुलिस द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
धर्मेंद्र सिंह भदोरिया क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी