आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर के पास समनापुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई ट्रैक्टर पर सवार अन्य , कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर घायलों का हाल …
नरसिंहपुर के पास समनापुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई ट्रैक्टर पर सवार करीब 25 लोग नर्मदा स्नानव कर लौट रहे थे तभी समनापुर गांव के पास तेज गति के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में 2 महिला एक पुरुष समेत एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है । वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं घटना की जानकारी मिलते ही नरसिंहपुर जिला प्रशासन हरकत में आया और घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है । घायलों की खबर लेने पहुंचे नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र भदौरिया के साथ नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर ने घायलों को आश्वासन दिलाया कि हर संभव मदद की जाएगी वहीं मृतकों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया जाएगा । बता दें कि जिले में नर्मदा नदी के किनारे मकर संक्रांति के मौके पर लगे मेले में स्नान कर लौट रहे थे सभी ग्रामीण ।
घायलों की जिला चिकित्सालय पहुंचते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनीता अग्रवाल भी अपनी पूरी टीम के साथ घायलों का इलाज करने में जुट गई है ।
हादसे पर सी एम कमलनाथ ने जताया शोक
नरसिहपुर में हुए सड़क हादसे पर मुख्य मंत्री ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए स्वेन्दनाये पकट की हैं । मुख्य मंत्री कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों को सरकार से यथा सम्भव मदद का भरोसा दिया है ।