विकास पांडे ….. चुनाव् के पूर्व अंतर्कलह आई सामने, संजय पाठक की वजह से छोड़ी पार्टी ?
मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेत्री पद्मा शुक्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी की दिग्गज नेत्री पद्मा शुक्ला ने सोमवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पद्मा शुक्ला आज कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।
कोन है पद्मा शुक्ला ….
1990 से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता रही पद्मा शुक्ला का कटनी जिले में काफी वर्चस्व है पद्मा शुक्ला 2013 के चुनाव में कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं। पद्मा शुक्ला ने 2013 में संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा था, करीब 900 वोटों से चुनाव हार गई थीं। हालांकि बाद में संजय पाठक कांग्रेस से बीजेपी में आए और उपचुनाव में फिर विधायक निर्वाचित हुए। पद्मा शुक्ला के इस कदम से विजयराघवगढ़ व कटनी भाजपा में खलबली मच गई है। वही पदमा शुक्ला का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री मोदी मप्र दौरे पर आने वाले है। पद्मा शुक्ला अब मंत्री संजय पाठक के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार हो सकती हैं। चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी को ये बड़ा झटका माना जा रहा है।