नरसिहपुर में ब्लड बैंक में घूस लेकर दिया जा रहा खून

अलोक सिंह नरसिहपुर ब्यूरो – नरसिहपुर के जिला चिकत्सालय की ब्लड बैंक में पैसा देकर खून देने का एक वीडियो वायरल , लेब टेक्नीशियन की पूर्व में भी हुईं शिकायतें …

नरसिहपुर कहने को राज्य सरकार और केंद्र सरकार आम जनता गरीबों के बेहतर इलाज पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही हैं । शासन ने हर जिले में सर्वसुविधायुक्त जिला चिकत्सालय बनाया है जहाँ गरीब और जरूरत मंद मरीज अपना इलाज निशुल्क करवा सकता है। पर नरसिहपुर जिला चिकत्सालय में बगैर घुस दिए कुछ नहीं होता। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में ब्लड बैंक का लेब टेक्नीशियन पैसा लेकर खून देते दिख रहा है । बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ लेबटेक्नीशियन आर के झारिया पर पूर्व में भी इसी तरह के आरोप लगे थे जिनकी कई बार शिकायतें भी हुई। पर आज तक इन साहब पर कार्यवाही नहीं पाई है । बरहाल गरीबों को जो सुविधा निशुल्क मिलनी चाहिए उसके एवज में घुस लेना कितना उचित है । वरिष्ठ अधिकारीयों को ऐसे लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए।