भाजपा विधायक की जन्मदिन पार्टी में खूनी संघर्ष – दो की मौत
विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह की जन्मदिन पार्टी के दौरान गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई ….
दमोह जिले से जबेरा के भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का बीते दिनों जन्म दिवस था और पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह उनका जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया । ग्राम बनवार में भी कुछ युवाओं ने उनका जन्मदिन भव्यता से मनाया और इस पार्टी में विधायक धर्मेंद्र लोधी भी शामिल हुए थे । करीब 7 बजे जब विधायक वहां से वापस लौट आए जिसके बाद पार्टी में मौजूद युवाओं ने जमकर शराब खोरी की और शराब के नशे में ही गाली गलौज करने लगे । भाजपा नेता राहुल जैन के घर पर चल रही इस पार्टी में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरविन्द जैन भी शामिल था जो विधायक प्रतिनिधि भी है जिसने वहीं पड़ोस में रहने वाले कल्याण सिंह के लिए गालियां देना शुरु कर दी । आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला जोगेंद्र सिंह अपने पिता के साथ इन्हें समझाने निकला तब किसी ने उस पर गोली चला दी इस घटना में गोली लगने से जोगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे ही इस घटना की जानकारी जोगेंद्र सिंह के परिजनों को लगी वह सामूहिक रूप से वहां पहुंच गए और गोली चलाने वाले लोगों पर हमला कर दिया । मारपीट से अरविंद जैन गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी लगते ही बनवार पुलिस चौकी अमला सहित नोहटा थाना पुलिस मौका स्थल पहुंच गई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर गई जहां दोनों ने दम तोड़ दिया ।
घटना की जानकारी लगते ही जिले के एसपी सहित पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए । वहीं एसडीओपी तेंदूखेडा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे लेकिन वहां पर किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक जब्त कर ली है ।
बताया जाता है की जोगेंद्र की मौत गोली लगने से वहीं अरविंद की मौत मारपीट से हुई है । फिलहाल दोनों शव का पोस्टमार्टम कड़ी निगरानी के बीच आज किया गया । पुलिस की माने तो इनके बीच पुराना विवाद भी चल रहा था और बीती रात पार्टी के दौरान हुई गाली गलौज से यह घटना घटित हुई है । पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है । घटना के बाद से बनवार ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है वही जबेरा के भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है । बता दें कि कल रविवार को इसी विधानसभा क्षेत्र के सिंग्रामपुर में महामहिम राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है जिसके लिए इस पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट भी घोषित है लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटना घटित होना कई सवाल खड़े कर रही है ।