rajdhani news desk @ बालाघाट – आदिवासी बच्चों के बीच पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा , 150 बच्चों ने की देश के सबसे बड़े टाईगर रिजर्व में सफारी , वाईल्ड लाईफर की भूमिका में बतायी जंगल और वन्यजीव संरक्षण की महत्ता …
बालाघाट रहना है तेरे दिल में सहित दर्जन भर से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभा चुकी अभिनेत्री दीया मिर्जा कान्हा नेश्नल पार्क पहुुंची । यहां दीया एक नये किरदार में दिखी । अभियान और मायानगरी की चाकाचैंध से हजारों किलोमीटर दूर बैहर के आदिवासी बच्चों के बीच दीया ने एक वाईल्ड लाईफर के रूप में पहुंच कर बच्चों को जंगल और वन्य जीव संरक्षण की महत्ता बताई । देश के सबसे बड़े टाईगर रिजर्व के मुक्की गेट के आस-पास के डेढ़ सौ से अधिक बच्चों के साथ दीया ने मुलाकत की और फिर इसके बाद उन्ही बच्चों के साथ जंगल सफारी भी की ।
कई वर्षों से वन्य जीव प्राणियों के संरक्षण के लिए काम कर रही दिया मिर्जा बच्चों के बीच में पहुंचकर उन्हें पर्यावरण सुरक्षा की सीख दी और उनके साथ ही कान्हा राष्ट्रीय पार्क के भीतर भ्रमण किया इस दौरान कान्हा राष्ट्रीय पार्क के अनुभूति कार्यक्रम के तहत भ्रमण के लिए पहुंचे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था । अपने 1 दिन के प्रवास के दौरान दीया ने कान्हा राष्ट्रीय पार्क के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और प्रकृति में हर एक जिवो की भूमिका का बड़े ही अच्छी तरह से वर्णन करते हुए बच्चों को बताया कि कैसे भी जल जंगल जमीन वन्य प्राणियों की सुरक्षा कर सकते हैं और यहां से जाकर दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं निश्चित ही फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत अधिक उत्साहित थे। दीया मिर्जा ने बच्चों के साथ यहां चर्चा की, जंगल से जुड़े जानकारी मूलक खेल और फिर उनके साथ जंगल सफारी का लुत्फ भी उठाया ।
जंगल के करीब रह कर अपना गुजर बसर करने वाले, लेकिन वाईल्ड लाईफ या टाईगर रिजर्व जैसी चीजों से कटे 150 से अधिक आदिवासी छात्र कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट पहॅुचे। मध्यप्रदेश में बच्चों को वन्यजीवन के प्रति जागरूक बनाने अनुभूति नामक अभियान आयोजित किया गया। बच्चों को वन्यजीवन की महत्ता बताने के लिये फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा सहित वन्यजीव विशेषज्ञ मौके पर उपस्थित थे। जिनका मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे वन्य एवं प्राणियों के बीच प्रति जागरूक होगे और उनका कान्हा पार्क से लगाव होगा ।