राजधानी भोपाल में भाई की हत्या दो घायल
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था , शुक्रवार रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था , उसी दौरान कुछ बदमाशों ने घर के पास धारदार हथियारों से हमला कर्त दिया …
भोपाल में तीन भाइयों पर उनके घर के पास बदमाशों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया । इस ह,ले मे 23 साल के लड़के की मौत हो गई , जबकि दो भाई जख्मी हो गए घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है । पीड़ित परिजन ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों के सामने परिजन लेट गए। पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि मुख्य आरोपी समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है । भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था। शुक्रवार रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपी अजय भूरा अपने 11 साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अजय उर्फ चोटी की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों की जान बच गई। वे जख्मी हुए हैं। लोगों के वहां पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। घटना के बाद परिजन सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। सूचना पर सीएसपी नागेंद्र पटैरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस के शव ले जाने की कोशिश करने पर परिजन गाड़ियों के सामने लेट गए। काफी हंगामे और समझाइश देने के बाद पुलिस शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए ले जा पाई । सीएसपी पटैरिया ने बताया कि मामले में अजय भूरा समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजन की शिकायत पर कुल 11 नामजद आरोपी पर केस दर्ज किया है। भाई अमित कनाडे की शिकायत पर अजय, अनिल, संदीप, रूपेश, रवि, अरुण सिंह उफ खुजाल, दीपक राखीनलवाला चिन्ना उर्फ कालू भूरा का भांजा सागर व यश नामजद आरोपी बनाए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीएसपी पटैरिया ने बताया कि अजय उर्फ चोटी टीटीनगर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था। वह जेल भी गया था। उसी दौरान उसका आरोपी अजय भूरा से विवाद हो गया था। वहां उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। अब तक की पूछताछ में हत्या के पीछे यह मुख्य कारण आ रहा है। हालांकि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या के असली वजह का खुलासा हो पाएगा।
हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान जमकर हंगामा होने लगा। इसे देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाना चाहते हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि कोविड-19 के चलते शव को सीधे श्मशान घाट ले जाना होगा। बहुत कम संख्या में लोग ही जाएंगे। इसी बात को लेकर परिजन और पुलिस आमने-सामने आ गए । कानून व्यवस्था को देखते हुए युवक के घर के आसपास भी पुलिसबल तैनात किया गया है । लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया ।