सीहोर में रेत पर बबाल
शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो -अवैध रूप से स्टाक की गई डेढ़ सौ से दो सौ डम्फर के करीब रेत माइनिंग एवं राजस्व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जप्त किया था। इस रेत को गोपालपुर थाना प्रांगण में रखवाया जाना था, लेकिन उसमे से कुछ डंपर ही गोपालपुर थाने पहुंचे, बाकी रेत के डंपरो को इंदौर भेज दिया ..
सीहोर माइनिंग एवं राजस्व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम छीपानेर से अवैध रूप से स्टाक की गई रेत को जप्त किया था । वहीं माइनिंग अधिकारी राजेन्द्र परमार द्वारा डेढ़ सौ से दो सौ डम्फर के करीब रेत होना बताया गया था । वही इस खेल में अब ग्रामीणों द्वारा एक नया खुलासा किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि माइनिंग द्वारा अवैध रेत के स्टाक को जप्त किया गया था। लेकिन परिवहन के दौरान एक मिलीभगत देखने को मिली । जप्त की गई रेत को गोपालपुर थाना प्रांगण में रखवाया जाना था । लेकिन उसमे से कुछ डंपर ही गोपालपुर थाने पहुंचे बाकी रेत के डंपरो को इंदौर भेज दिया गए है। जब ग्रामीणों द्वारा पूछा गया कि डम्फरो को गोपालपुर थाने में खाली होना है तो आप दूसरे रास्ते से इंदौर की ओर क्यों जा रहे हैं जिस पर डंफर चालक द्वारा कहां गया हमें ऐसे कुछ नहीं कहा गया हैं।जिससे कहीं ना कहीं प्रशासन एवं माफिया की मिलीभगत साफ तौर पर उजागर होती नजर आ रही है और इस भ्रष्टाचार में प्रशासन के लिप्त बात ग्रामीण कह रहे हैं । जिस पर ग्रामीणों ने आवाज उठानी चाहिए परंतु उनकी कोई सुनने वाला नहीं था । प्रशासन की यह कार्यवाही एक दिखावा थी। बीजेपी सरकार में जिस प्रकार रेत का खेल चल रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। वही अर्जुन आर्य ने भी बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगते हुए, सीएम के परिवार पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने की बात कही।