सागर में उपचुनाव में बुंदेलखंड के लोकगीतों का सहारा
विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर के सुर्खी में भाजपा के उम्मीदवार गोविन्द सिंह के चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है …
सागर के सुर्खी से उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत के चुनाव प्रचार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है । सागर बुंदेलखंड का एक एहम हिस्सा है सागर जिले में बुंदेलखंडी लोकगीतों का जूनून सर चढ़कर बोलता है । ऐसे में जब विधान सभा के उपचुनाव हैं तो बुंदेलखंड में लोकगीतों का जिक्र न हो ये हो नहीं सकता ।
सागर के सुरखी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के चुनाव प्रचार का रोचक तरीका चर्चाओं में हैं । गोविन्द सिंह के चुनाव प्रचार वाहन में बुंदेलखंड के लोकगीत पर नृत्य करते हुए प्रचार हो रहा है । दरअसल जैसीनगर में प्रचार का यह वीडियो इन दिनो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है – लोकगीतों की धुन पर नाचते गाते महिला और पुरुष चुनाव प्रचार करते इस विडियो में दिख रहे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जैसीनगर के इस विडियो को जनता काफी पसंद कर रही है । वहीँ कांग्रेस ने इस तरह के प्रचार पर आपत्ति जताई है । कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह नारी जाति का अपमान है ।
मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324