कलश यात्रा पर मामला दर्ज

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कलश यात्रा के मामले में पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर , भगवान परमार, सुभाष चौधरी,  विनोद चंदानी,  के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है … 

इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की भारी भीड़ जुटाते हुए भाजपा की निकाली गयी ‘नर्मदा कलश यात्राओं’ के दौरान कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन पर चार लोगो पर FIR दर्ज की गई है।

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर निकाली गयीं इन यात्राओं में कोविड-19 की रोकथाम के लिये प्रशासन के लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन की जानकारी मिली है । भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत मंगलवार रात तीन प्रकरण दर्ज किये गये हैं। दो मामले सांवेर पुलिस थाने में दर्ज किये गये हैं , जबकि एक प्राथमिकी चंद्रावतीगंज पुलिस थाने में पंजीकृत की गयी है। तीनों प्राथमिकियों में उन दो-दो भाजपा नेताओं को आरोपी बनाया गया है जिन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर विवादास्पद कलश यात्राओं का हाल ही में आयोजन किया था। इन छह आरोपियों में पूर्व विधायक और मौजूदा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश सोनकर शामिल हैं।