छग का मृत कालीचरण अभी ज़िंदा है 

rajdhani 24×7 news desk mpcg – छग के कोरिया का एक बुजुर्ग अपने ज़िंदा होने के सबूत इन दिनों अधिकारीयों को देते फिर रहे हैं , शासकीय दस्तावेजों में मृत घोषित बुजुर्ग जिन्दा होने के सबूत इन दिनों अधिकारीयों को दे रहा है …

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में 62 साल पहले मरा एक आदमी इन दिनों कोरिया कलेक्टर ,एसडीएम कार्यालय पहुँच कह रहा है कि मैं जिंदा हूं । अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए कालीचरण उर्फ (विपता ) लगा रहा विभागों के चक्कर । कोरिया के पटना थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ार के सचिव रामलखन राजवाड़े ने एक जीवित व्यक्ति कालीचरण उर्फ विपता का मृत्यू प्रमाण पत्र दिनांक 14.10.2020 को जारी कर किया था । मामले का खुलासा तब हुआ जब कालीचरण अपने जमीन के बंटवारा के लिये पटना तहसील में आवेदन देने पहुंचा तब उसके परिवार के लोग ने उस जिंदा व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र पेश करते हुए आपत्ति दर्ज करा दी । जमीन बंटवारें में रोक लगा दी कि यह व्यक्ति मृत हो गया है इसके एवज में उसने ग्राम पंचायत बुढ़ार द्वारा जारी किया गया मृत्यू प्रमाण पत्र पेश कर दिया। जिसे देख कालीचरण हैरान रह गया और अब वह यह साबित कर रहा है कि वह जिंदा है । उसका बंटवारा होना चाहिए पर उसके मृत्यू प्रमाण पत्र के अनुसार उसकी मृत्यू 16.03.1958 में हो गयी है । जहां जिंदा आदमी अपना ही मृत्यू प्रमाण पत्र लेकर घुम रहा है और यह बता रहा कि मैं जिंदा हूं और मैं इस बीच कई बार विधानसभा, लोकसभा, ग्राम पंचायत, जनपद से लेकर स्थानीय चुनावों में अपना मत भी दे चुका हूं। पिड़ित को पटना थाना,कलेक्टर ,एसडीएम कार्यालय में आकर यह बताना पड़ रहा है कि साहब मैं जिंदा हूँ न जाने कौन मेरा मृत्यू प्रमाण पत्र बना दिया । अब कागज में मैं मर चुका हूं, प्रशासनिक अधिकारी मुझे मरा समझकर फर्द बंटवारा में अड़चन पैदा कर रहे हे। जिंदा आदमी के आने के बावजुद तहसील ने उसे जिंदा नहीं माना उसके मृत्यू प्रमाण पत्र को ही मान रहा है जिसके आधार पर तहसील ने पुष्टि होने तक फर्द बंटवारा में रोक लगा दी है । अब देखना होगा ये ज़िंदा कालीचरण कब तक शासकीय दस्तावेजों में ज़िंदा हो पाता है ।