प्रदेश सरकार लोगों को एक और जोरदार झटका देने की तैयारी में है । इस बार झटका इलेक्ट्रिक गाड़ियां और बिजली विभाग मिलकर देंगे । घरेलू बिजली से गाड़ी को चार्ज करता पाया जाएगा उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी ….

मध्य प्रदेश में घर के मीटर से इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है । ऊर्जा विभाग ने सख्त आदेश जारी कर कहा है कि लोग अलग से मीटर लें और अपनी गाड़ियां चार्ज करें। विभाग के इस आदेश की खास बात यह है कि इसके तहत तो मीटर लगाया जाएगा, उसका बिल कमर्शियल बिजली की दरों पर होगा । मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के समस्त 16 जिलों में इलेक्ट्रिक वाहन (ई-रिक्शा, स्कूटर, कार इत्यादि सभी) घरेलू एवं कृषि बिजली कनेक्शन से चार्ज करना अपराध घोषित कर दिया है । ऐसा करने वालों के वाहन जप्त कर लिए जाएंगे एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी ।

इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग करने वालों को विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर पृथक मीटर के माध्यम से ही विद्युत का उपयोग करना होगा वाहनों के चार्जिंग के लिए उपयुक्त श्रेणी में त्वरित कनेक्शन दिए जाएंगे ।
संजय दुबे प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग