नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – आप यकीन नहीं करेंगे पर ये सच है , आपको हैरान करने वाली खबर बताते हैं , एक मुख्य मंत्री इन दिनों अपने लिए चाय भी बना रहा है और अपने कपड़े भी धो रहा रहा है , ये सुनकर हमे मालूम है आप यकीन नहीं कर्नेगे , पर सादगी से जीने वाले मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री की इन दिनों ये ही दिन चर्या है , ये हम नहीं स्वयं शिवराज सिंह कह रहे हैं …
भोपाल वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं मैं लगातार काम करने का प्रयास कर रहा हूं खांसी समाप्ति की ओर है. आपको एक अनुभव आपको बताता हूं. अस्पताल में अपनी चाय खुद बना रहा हूं और अपने कपड़े भी खुद धो रहा हूं….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने की वजह से सोमवार को वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग हुई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से तो अन्य मंत्री अपने-अपने घर या कलेक्ट्रेट से इसमें शामिल हो हुए । वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री बड़े रिलेक्स मूड में नजर आए । उन्होंने सभी मंत्रियों से उसी तरह बात की जैसे वे अन्य मुलाकात के दौरान काम शुरू होने से पहले करते हैं । कोरोनाकाल में वर्चुअल कैबिनेट का देश में पहला मामला है । कैबिनेट बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं । लगातार काम करने का प्रयास कर रहा हूं । खांसी भी ठीक हो गई । सीएम ने कोरोना संक्रमण के अनुभव भी शेयर किए । मंत्रियों से कहा कि अस्पताल में अपनी चाय खुद बना रहा हूं और अपने कपड़े भी खुद धो रहा हूं । कोरोना स्वावलंबन सिखाता है इससे बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है । मेरे हाथ का फ्रैक्चर हुआ था और मुझे भी फिजियोथेरेपी की आवश्यकता होती है लेकिन अस्पताल में कपड़े धोने के दौरान हाथ का मूवमेंट लगातार हो रहा है जिसके कारण हाथ में भी काफी आराम मिला है ।