आशीष रावत….नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बनखेड़ी तहसील में खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी का जायजा लिया….

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बनखेड़ी तहसील में खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी का जायजा लिया । सबसे पहले कलेक्टर सिंह ने ग्राम बाचावानी के सेवा सहकारी समिति पलियापिपरिया खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया । उन्होंने यहां धीमी खरीदी होने से ट्रैक्टर ट्रालीयों की लंबी कतार लगने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने उपायुक्त सहकारिता एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्र पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर खरीदी में गति लाएं । उन्होंने केंद्र पर बारदाने खोलकर खरीदी गई धान की गुणवत्ता भी देखी। इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र पर पेयजल फ्लेक्स आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया ।

खरीदी केंद्र पलिया पिपरिया में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि केंद्र पर किसानों को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें । केंद्र पर पेयजल सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम नयाखेड़ा के खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति बनखेड़ी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने यहां किसानों से चर्चा कर खरीदी के संबंध में जानकारी ली  । उन्होंने केंद्र पर सुचारू रूप से धान खरीदी करने और केंद्र पर आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। उन्होंने केंद्र पर खुले में रखी खरीदी गई उपज को शीघ्र गोदाम में रखवाने के लिए निर्देशित किया । इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम म्हालनवाड़ा के मछेराकल खरीदी केंद्र का निरीक्षण । उन्होंने किसानों से चर्चा के दौरान केंद्र पर खरीदी एवं अन्य व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी , जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन , उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, डीएमओ देवेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।