करोड़ों का आसामी निकला समिति प्रबंधक

Rajdhani24x7 News Desk mpcg – सतना का एक समिति प्रबंधक करोड़ो का आसामी निकला है , ईओडब्ल्यू की कार्यवाही हुआ बड़ा कड़ा खुलासा …

सतना जिले के सितपुरा स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी के सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के सितपुरा स्थित आवास व ठिकानों पर मंगलवार की सुबह ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने छापामार कार्यवाही की है । अब तक की जाँच में ईओडब्ल्यू सहायक समिति प्रबंधक के पास से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का पता चला है । समिति प्रबंधक के पास 4 मकान जमीनें, 3 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी, ज्वेलरी और गाड़ियां शामिल हैं । ईओडब्ल्यू की देर शाम तक जारी है । ईओडब्ल्यू रीवा की टीम के निरीक्षक मोहित सक्सेना ने बताया कि सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा के खिलाफ 6 महीने पहले आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत कार्यालय रीवा में की गई थी । जिसकी जांच पड़ताल और सत्यापन के बाद न्यायालय से सर्च वारंट लिया गया ।

आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने सहायक समिति प्रबंधक के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की है । सहायक समिति प्रबंधक राजमणि मिश्रा की संपत्ति पन्ना जिले के गुनौर तहसील में भी है जिसके कागजात ईओडब्ल्यू टीम को को मिले हैं । टीम के अधिकारी और कर्मचारी सभी दस्तावेजों की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रहे हैं। संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है ।