बैतूल पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के विवादित बोल
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – मप्र के पूर्व मंत्री व विधायक सुखदेव पांसे ने आज विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादित ब्यान दिया है , महिलाओं के लिए विधायक जी के ये शब्द अशोभनीय हैं …
बैतूल जिला कांग्रेस द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर आज मंडी से एक पद यात्रा निकालकर कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने बढ़ती मॅहगाई पर रोक लगाते हुए पेट्रोल,डीज़ल ओर गैस के दाम कम करने के साथ ही फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ जनांदोलन में कांग्रेसियो पर किये गए लाठी चार्ज की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है ।
इसके पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में शराब ठेकेदार अपनी जीप से गांव गांव पान ठेलो ओर किराना दुकानों से शराब बिकवा रहा है । लेकिन पुलिस प्रशासन उस पर कार्यवाही करने की बजाय जिन आदिवासियों को शादी ब्याह तीज त्योहारों पर महुआ की शराब बनाने के कानूनन अधिकार मिले है उन पर 34/2 की कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । इसके अलावा सरेआम जुआ, सट्टा चल रहा है लेकिन कंगना जैसी एक नाचने गाने वाली महिला किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है और उस किसान के सम्मान में हमारे कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते है तो पुलिस उनके ऊपर लाठी चार्ज करती है । लोकतंत्र में हमारा अधिकार है विरोध करने का । उन्होंने कहा कि पुलिस कठपुतली न बने सरकारें आती जाती रहती है । एक महिला के चक्कर मे हमारे कांग्रेसियो पर लाठी चार्ज किया गया है हम इसकी घोर निंदा करते है । पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो और जांच होने तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरफ्तारी ना हो ।
यही नही पुलिस के अलावा बिजली विभाग पर भी बरसे सुखदेव पांसे । जिला कलेक्टर के सामने किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि बिजली बिलों के नाम पर विभाग अवैध वसूली कर रहा है । किसी की मोटर साइकिल तो किसी की टीवी और तो ओर अनाज तक उठा कर ला रहे है बिजली कर्मी । किसानों के नाम चौक चौराहों पर लगाये जा रहे है किसानों को अपमानित करने का ये अधिकार किसने दिया । इधर नवागत कलेक्टर अमनवीर सिंह ने बड़ी तल्लीनता से उनकी बात सुनी है ।
जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में मुलताई क्षेत्र का दिखा दम
जिला कांग्रेस के आह्वान पर पद यात्रा में जिले भर से कांग्रेसियो को पहुंचने की ताकीद की गई थी लेकिन मुलताई विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्तओं ने अपना दम दिखाया सुखदेव पांसे के अलावा दोनों कांग्रेसी विधायक व्यक्तिगत कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके ।