नीलेंद्र मिश्रा स्टेट ब्यूरो – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी , प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के सामने आई , सिर पर हाथ रखकर सुनी कार्यकर्ताओं की बात कार्यकर्ताओं की बैठक लेने नसरुल्लागंज दौरे पर थे मंत्री जी …
सीहोर 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मे आज भी गुटबाजी दिखाई दे रही है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील मंगलवार को दौरे पर थे लेकिन आरिफ अकील को नसरुल्लागंज में कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली जिससे मंत्री जी आहत हुए नसरुल्लागंज कांग्रेसी कार्यकर्ता दो भागों में बटे हुए दिखाई दिए । नसरूल्लागंज के रेस्ट हाउस के हाल में मीटिंग रखी जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें प्रभारी मंत्री जी के सामने रखी प्रभारी मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव तक एक साथ काम करने की हिदायत दी। वही जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को फुलछाब कांग्रेसियों को बाहर करने और हम 15 साल से कांग्रेसी के लिए कार्य कर रहे थे लेकिन हमें कांग्रेश के पदाधिकारी ध्यान नहीं देते और फूलछाप कांग्रेसियों का सपोर्ट करते हैं ऐसी तमाम बातें कांग्रेसियों ने की । जब मीडिया ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से सवाल किया आपने  जुर्माने की बात कही थी सीहोर मे राहुल गांधी की सभा में भीड़ नहीं लाओगे तो जुर्माना लगेगा इसको लेकर उन्होंने कहा कि आप यह तो दिखाते हैं जो हम बोलते हैं वह क्यों नहीं दिखाते सरकार का थोड़ी खर्च कर रहे है हम 15 साल से सत्ता में रहने वाले उन्होंने सरकार का पैसा बहुत खर्च किया ।