नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में उपचुनाव का बिगुल बजा , 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है …
मध्य प्रदेश की 27 सीटों में ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर चुनाव खासा निर्णायक माना जा रहा है । आज कांग्रेस ने 27 में से 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है लिस्ट दिल्ली से फाइनल हुई है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके लिए दिल्ली गए हुए थे । वही भाजपा ने अभी तक एक भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि सांवेर सीट से सिलावट का चुनाव लड़ना तय माना जा है । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च में अपने 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे । इससे कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी जिसके चलते 20 मार्च को कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली थी । इसके बाद कांग्रेस के तीन और विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था ।