पीएम मोदी के जन्म दिवस पर कांग्रेस ने पकोड़े तले
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल में पकोड़े तलकर प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया , कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेसियों ने पकोड़े तलकर जन्म दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया ..
भोपाल समेत पूरे प्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रही है । इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । कांग्रेस इसके उलट प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। इसके लिए विरोध-प्रदर्शन करते हुए गुरुवार सुबह विधायक कुणाल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पीसीसी के पास एकत्रित हुए । यहां पर सांकेतिक रूप से कढ़ाई में पकौड़े तले।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं । ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दें और वे मल्टीनेशनल कॉर्पोरेट से हटकर मजदूर और किसान के बारे में भी सोचें । मेरा निवेदन है कि मोदीजी किसान और उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल रखते हुए उनके हितों के विपरीत लाए अध्यादेश वापस लें बेरोजगारों को रोजगार दें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व यशस्वी जीवन की ईश्वर से कामना करता हूं ।