पिपरिया में पोस्टर पर विवाद

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया के ह्रदय स्थल पर लगे एक पोस्टर पर विवाद की स्थिति बन गई है , एक तरफ इस पोस्टर को किसानों के नाम से लगाकर ये बताने के प्रयास किये गए कि देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले में जो राष्ट्र ध्वज का अपमान हुआ इसकी घोर निंदा करते है और इस पोस्टर में किसान नेता शिवकुमार कक्का को तथाकथित किसान नेता बताकर खालिस्तानी का विरोध करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि हम उन्हें जिले में नहीं आने देंगे …

पिपरिया के ह्रदय स्थल पर लगे एक पोस्टर पर विवाद की स्थिति बन गई है । इस पोस्टर में लाल किले में जो राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि किसानों के मंच पर खालिस्तानियों का क्या काम । किसान नेता शिवकुमार कक्का को तथाकथित नेता बताते हुए उनका जिले में सामाजिक बहिस्कार और विरोध करने का जिक्र किया है । वही इस पोस्टर को समस्त किसानों के नाम लगाया गया है ।

इस पोस्टर के लगने से कांग्रेस तिलमिला गई है कांग्रेस के धर्मेंद्र नागवंशी ने इस पोस्टर को शहर की फिजा बिगाड़ने वाला बताते हुए बगैर नाम के इस पोस्टर पर सवालिया निशा लगाए हैं ।

जिला सचिव कांग्रेस धर्मेंद्र नागवंशी के अनुसार जो दिल्ली के लाल किले में हुआ वो गलत था राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना था पर पिपरिया शहर से उस घटना का कोई लेना देना नहीं न ही इस शहर में कोई खलिस्थानी है न ही शहर में किसी ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया फिर क्यों बगैर नाम के पोस्टर के जरिये वैमनस्ता फैलाई जा रही है शहर में । शहर के ह्रदय स्थल पर लगे इस पोस्टर को आखिर किसकी अनुमति से किस संगठन ने लगाया और इसका पिपरिया से क्या लेना देना है ।