ललित साहू छिंदवाड़ा …. जिला प्रशासन ने पहली बार जिले के किसानों के लिए कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया है। छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश व् नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले के संयुक्त प्रयास से जिले के किसानो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जबलपुर जवाहर लाल नेहरू कृषि अनुसंधान व् कृषि विश्व विधायल के वाइस चांसलर ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छिंदवाड़ा जिला पूरे भारतवर्ष में एकलौता ऐसा जिला है जहाँ पर लगभग 14 लाख मीट्रिक टन मक्के की पैदावार किसान करते है। इस वर्ष 280000 हेक्टेयर में मक्का लगाया गया जिसमें प्रति हेक्टेयर 50 से 55 किवंटल मक्के की पैदावार होने की उम्मीद है जो एक बड़ा रिकार्ड है मक्के की इतनी पैदावार किसी एक जिले में पूरे भारत मे कंही नही होती जिसको ध्यान में रखते हुए फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर के अलग अलग राज्यों से किसान आ रहे हैं। साथ ही कृषि वैज्ञनिक भी आ रहे जो उत्पादन को ओर बढ़ाने के सुझाव किसानो को देंगे। जिले के इस आयोजन से अन्य प्रदेश से आने वाले किसानों को प्रेरणा मिलेगी। इस आयोजन से व्यवसायिक क्षेत्रों में मक्के को प्रोत्साहन मिलेगा । किसान और समृद्ध आर्थिक रूप से मजबूत होगा ।