होशंगाबाद पुलिस पर कोरोना का संकट
आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले में कोरोना का विस्फोट लगातार हो रहा है , पुलिस महकमा भी इससे अछूता नहीं , पहले होशंगाबाद शहर कोतवाली के थाना प्रभारी कोरोना के शिकार हुए अब जिले के पिपरिया में एक थाना प्रभारी इसके शिकार हो गए हैं , नागरिकों की सुरक्छा में लगी पुलिस के निचले स्टाफ में असुरक्छा की भावना उतपन्न होने लगी है …
पिपरिया में आज कोरोना आज प्राप्त हुई कोरोना पॉजिटिव लोगो की लिस्ट में पुलिस के एक थाना प्रभारी के पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से निचले स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ । फानन में सिपाही से लेकर प्रधान आरक्छक तक शासकीय सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं अपनी जाँच के लिए। इसके पूर्व जिले के होशंगाबाद शहर कोतवाली थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे जिनका उपचार चिरायु में जारी है। वर्तमान में पिपरिया ठाणे में प्रदस्थ एक अधिकारी के पॉजिटिव आने से पुलिस स्टाफ की चिंताए बढ़ गई हैं। आज जिन अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें भोपाल चिरायु अस्पताल भिजवा दिया गया है। फ़िलहाल अधिकारी स्वस्थ्य हैं । वही पुलिस के निचले स्टाफ को ड्यूटी के दौरान सुरक्छा के लिए न तो ग्लब्स दिए गए हैं न ही पर्याप्त संस्धान पुलिस कर्मियों के पास हैं। अगर निचला स्टाफ कोरोना की जद में आता है तो नगर की सुरछा कैसे होगी । जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों की अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सुरक्छा के पर्याप्त संस्धान देने की जरूरत है ।