बाबा महाकाल की सवारी मौजूद रहा कोरोना पेशेंट
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन में आज बाबा महाकाल की शाही सवारी में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है , सवारी में पूजन करने आये भाजपा के कई दिगज्जों के सामने कोरोना मरीज बिना मास्क के घूमता रहा …
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की शाही सवारी में शामिल होने अपने दो दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उज्जैन का कोरोना संक्रमित युवक पुरे समय घूमता रहा । यही नहीं मरीज मास्क निकालकर सिंधिया और अन्य भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी निकालवाता रहा । अब जाकर कोरोना पेशेंट युवक को जिला प्रशासन ने होम कोरोन्टाइन किया है लेकिन इसके बाद पूरी भाजपा में खलबली का माहौल बन गया है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिधिया सोमवार को महाकालेश्वर कि शाही सवारी में शामिल होने तथा भाजपा के नेताओं से मुलाकत करने के उद्देश्य से उज्जैन पहुंचे थे जहाँ कई सिंधिया समर्थकऔर भाजपा समर्थक भारी तादात में मौजूद थे । इन्ही के बीच भाजपा से जुड़े एक युवा नेता ने भी एंट्री मारी जिसने कल ही कोविड 19 का सेम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी । इस युवा नेता ने बाकायदा रामघाट से लेकर सिंधिया के पुरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कई नेताओं से मुलाकत भी की और जमकर सेल्फी भी लेता रहा यही नहीं इसने मास्क निकालकर फोटो लेने में भी कोई गुरेज नहीं किया । सवारी महाकालेश्वर मंदिर पहुँचने के बाद इस युवा नेता कि रिपोर्ट प्रात हुई जिसमे इसे पोजेटिव बताया गया है जिसके बाद सिंधिया सहित उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट,कमल पटेल सहित उज्जैन भाजपा कार्यालय में मौजूद नेताओं में हडकंप मच गया है । गौरतलब है कि सिंधिया कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती रहे थे वहीँ प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट कुछ दिन पहले ही कोरोना महामारी को मात देकर फिर से अपने कार्य पर लौटे है ऐसे में सिंधिया सहित मध्यप्रदेश भाजपा में भारी हडकंप मच सकता है।