नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – कोविड 19 कोरोना का संक्रमण तेजी से मध्य प्रदेश में पैर पसार रहा है , मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब संकट मंत्रियों विधायकों के दरवाजे तक जा पहुंचा है , मप्र विधान सभा के विधायक ठाकुर दास नागवंशी भी पॉजिटिव हो गए हैं , अब मंत्रियों के दरवाजे तक कोरोना का खतरा जा पहुंचा है , नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ओ एस डी के घर में पत्नि और उनके बच्चे के पॉजिटिव होने की खबर है …
भोपाल मध्य प्रदेश में कोविड 19 कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। हाल ही प्रदेश के यशश्वी मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के शिकार हुए है , आज मध्य प्रदेश के एक विधायक सहित एक मंत्री के ओ एस डी का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। होशंगाबाद जिले के पिपरिया विधायक शिवराज सिंह चौहान के सम्पर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीँ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के ओ एस डी के घर उनकी पत्नि और बच्चे की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। मंत्री भूपेंद्र सिंह के ओ एस डी पूर्व में होशंगाबाद जिले में पदस्थ रहे हैं। उनकी पत्नि और बच्चे को इलाज के लिए भोपाल भेज लाया गया हैं। जहां उनका इलाज जारी है । बताया जा रहा है कि मंत्री जी के ओ एस डी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं उनके परिवार में पत्नि और बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फ़िलहाल दोनों स्वस्थ्य हैं ।