विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – नवरात्रि पर्व के मौके पर अपने मासूम बेटे का मुंडन संस्कार कर मैहर से वापस लौट रहे यादव परिवार की खुशियां तब मातम में बदल गई जब उनकी स्विफ्ट कार को सामने से आ रहे एक हाईवा ने टक्कर मार दी इस हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कार में सवार सभी लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां एक युवक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की मौत जबलपुर ले जाते समय रास्ते में हो गई ।
दमोह के देहात पुलिस थाना के ग्राम खेरुवा निवासी पूरन यादव नवरात्रि पर्व पर अपने पुत्र का मुंडन संस्कार करवाने परिजनों के साथ मैहर गए थे । मुंडन संस्कार के बाद यह परिवार जब स्विफ्ट कार से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी जिले के अंतिम छोर पर बसे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र में जैसे ही इनकी कार पहुंची सामने से आ रहे एक हाईवा का टायर बर्स्ट हो गया टायर बस्ट होते हैं हाईवा का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने इनकी स्विफ्ट कार को सामने से टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार में सवार कई लोग कार से बाहर जा गिरे जिनमें वह मासूम भी शामिल था जिसका मुंडन हुआ था। इस हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । 108 वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम के मामा राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई अन्य घायलों में शामिल धन प्रसाद को गंभीर चोटे आने पर जबलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी। इस हादसे में घायल कई महिलाओं को भी इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है, इस घटना के बाद जहां पूरन यादव के गांव खेरुवा में मातम पसरा हुआ है वही मामा राजकुमार के ग्राम बटियागढ में भी शोक की लहर छा गयी है, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले हाईवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया है वही वाहन भी जप्त कर अपनी कार्यवाही शुरु कर दी है ।