राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – रतलाम जिले में खेत में युवक का शव मिला है , मृतक के सर में एक रस्सी और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं …
रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम भदवासा के पास एक खेत में युवक का शव मिला है । मृतक के गले में एक से डेढ़ फीट लंबे डंडे से लिपटी रस्सी का फंदा , पीठ व सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं । घटनास्थल से करीब पचास फीट दूर खून लगा चाकू और करीब एक किलोमीटर दूर बाइक मिली है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के जेब से बाइक की चाबी भी मिली है। बाइक मंदसौर जिले के ग्राम लिल्दा निवासी उदयसिंह पुत्र सूरजसिंह नामक सिसौदिया के नाम रजिस्टर्ड है। बाइक नंबर के आधार पर प्राथमिक रूप से मृतक की शिनाख्त उदयसिंह सिसौदिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उदय के परिजनों को सूचना दे दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों के आने के बाद उसकी वास्तविक शिनाख्त हो पाएगी।
नयागांव-लेबड़ फोरलेन से लगे ग्राम भदवासा के कुछ बच्चे भदवासा-मेवासा मार्ग पर स्थित जंगल में बकरियां व गाय-भैंस चराने गए थे। तभी उन्हें एक खेत के किनारे औंधे मुंह पड़ा युवक का शव दिखा। बच्चों ने गांव में जाकर सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सुबह करीब नौ बजे नामली थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर, आरक्षक योगेंद्रसिंह जादौन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, एसडीओपी मानसिंह चौहान आदि भी मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर से खून निकला पाया गया। शर्ट खोलकर शव की जांच की गई तो पीट पर चोट के दो निशान पाए गए। इसके बाद अधिकारियों ने करीब दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर आसपास चारों तरफ सर्चिंग की।
पुलिस को सर्चिंग के दौरान घटनास्थल के पास वाले खेत में खून लगा चाकू मिला। वहीं आसपास चंदन के दो-तीन पेड़ कटे हुए मिले। करीब एक किलोमीटर दूर मेवासा आश्रम के समीप बाइक (एमपी-14-एमजे-1510) खड़ी मिली। उसके नम्बर सर्च करने पर वह उदयसिंह के नाम रजिस्टर्ड पाई गई। बाइक की डिक्की में पानी की दो बोतले मिली। डिक्की पर लोकेंद्र ऑटो गैरेज, गोल चौराहा मंदसौर का स्टीगर लगा हुआ था। आरक्षक जादौन ने बाइक का फोटो गैरेज संचालक को भेजा और उससे पूछा कि यह बाइक किसकी है।संचालक ने बताया कि उक्त बाइक उदयसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम लिल्दा थाना नाहरगढ़ की है। इसके बाद नाहरगढ़ थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर को फोटो व मृतक के बारे में जानकारी भेजी गई। उन्होंने उदय के स्वजन का पता लगाकर उन्हें सूचना देकर रतलाम के लिए रवाना करवाया। एसपी तिवारी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक तौर पर युवक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला पाया गया है। मामला चंदन चोरी से जुड़ा होना प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है।