सीएम के ग्रह जिले में कर्ज से परेशान किसान ने आत्महत्या की
शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले में अन्नदाता इन दिनों आत्महत्याएं कर रहे हैं , कर्ज से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली , किसान पर 3 लाख से ज्यादा का कर्ज था …
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक किसान ने सोयाबीन की फसल बर्बाद होने एवं कर्ज से परेशान होकर आज आत्महत्या कर ली है । सीहोर जिले के मंडी थाने के अन्तर्गत कर्ज के बोझ से परेशान एक किसान न्नू लाल वर्मा ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । बताया जा रहा है कि 3 लाख से ज्यादा का कर्ज होने के चलते किसान ने आत्महत्या की है।
किसान सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद से परेशान था । 4 एकड़ जमीन पर किसान ने सोयाबीन की फसल लगाई थी जो कि खराब हो गई । किसान न्नू लाल वर्मा के बेटे संतोष ने बताया कि इस बार खेत में लगी फसल खराब हो गई थी अब तक फसल का मुआवजा नहीं मिला था। सोसायटी का तीन लाख का कर्ज पिता जी पर था जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते थे ।