आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया में जय माता दी समिति पिछले कई सालो से माँ नर्मदा में साष्टांग सरें भरते हुए जाने बाले श्रद्धालुओं को भोजन कराती है । समिति के लोग वाहनों से भोजन श्रद्धालुओं तक पहुंचते हे …
होशंगाबाद जिले के पिपरिया में भोजन सेवा प्रारंभ
माँ नर्मदा को साष्टांग सरें भरते हुये भक्तों को यथास्थान पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भोजन प्रसादी जय माता दी समिति के सदस्यों द्वारा सुबह एवं शाम को भोजन प्रसादी कराई जा रही है । समिति के लोग आपने वाहनों से श्रधालुओ को यथास्थान भोजन प्रसादी कराते हैं । हजारो की संख्या में प्रति दिन श्रद्धालू साष्टांग सरें भरते हुए सांडिया माँ नर्मदा स्नान करने जाते हैं । समिति के सदस्यों का कहना हे की श्रद्धालुओं को भोजन कराने से उन्हें एक अलग ही ख़ुशी और आनंद प्राप्त होता है । पिपरिया से २० किलोमीटर दूर सांडिया में माँ नर्मदा तट है । जहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में लोग साष्टांग सरें भरते हुए जा रहे हैं । जय माता दी समिति प्रतिदिन हजारो श्रद्धालुओं को सुबह और शाम को भोजन प्रसादी कराती है । सांडिया रोड पर एक निजी हाल में भोजन तैयार किया जाता है । समिति के सभी लोग प्रसादी बनाने में अपना अपना योदान देते हैं । फिर समिति के सदस्य अपने वाहनों से भक्तों को भोजन प्रसादी कराने निकल पड़ते हैं । जय माता दी समिति कई सालों से श्रद्धालुओं को भोजन कराती आ रही है । खास बात तो ये है ये समिति किसी से चंदा तक नही लेती । समिति के सदस्य अपने खर्चे पर प्रतिदिन सारी व्यवस्थाएं करते हैं। समिति के सदस्य दिन भर श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसादी बनाने में लगी रहती है ।