उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आगामी सोमवार से पांच दिनों तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा ….
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में 23 से 27 मई तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा । 29 मई को राष्ट्रपति के आगमन के चलते मंदिर में साफ-सफाई के कामों के चलते गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है । इन पांच दिनों में श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही बाबा महाकाल के दर्शन करने पड़ेंगे । राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन के चलते मंदिर में लगी चांदी की नक्काशियों में साफ-सफाई और पॉलिश के कार्यों चलेंगे। हर दिन मंदिर के गर्भगृह में करीब छह घंटे तक रोजाना साफ सफाई की जाएगी। रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक साफ सफाई और साज सज्जा का काम चलेगा, मंदिर में चांदी की नक्काशियों से सजी दीवारों, मंदिर के दरवाजे, रूद्र यंत्र, सभा और मंडप हाल में साफ सफाई के कार्य होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आएंगे। राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए मंदिर में विशेष सजावट और साफ सफाई का काम जारी है, इस जगहों पर रंग-रौगन के साथ ही बोर्ड भी बदले जा रहे हैं।
23 मई से 27 मई 2022 तक गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों , द्वार, रूद्र यंत्र, चॉदी द्वार व सभा मण्डप के चॉदी द्वार की सफाई एवं पॉलिश का कार्य सुबह 11:00 से शाम 05 बजे तक किया जाना हैं। इस दौरान गर्भगृह में तमाम दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा । दर्शनार्थी नंदी मण्डपम् के पीछे गणपति मण्डपम् के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेंगे।
गणेश कुमार धाकड समिति प्रशासक
अलर्ट पर पुलिस प्रशासन…..
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। प्रशासन ने होटल संचालकों को एहतियात बरतने और स्थानीय आईडी के आधार पर होटल में रूम बुक न करने की हिदायद दी है। साथ ही होटल में आने वाले यात्रियों की आईडी समेत सभी आवश्यक जानकारियां लेने की बात कही है। वहीं, होटल में ठहरने वाले हर व्यक्ति की जानकारी थाने में देने और होटल में लगे कैमरे की बैटरी बैकअप रखने को भी कहा गया है।