उज्जैन में सीएमओ की अकूत सम्पत्ति का खुलासा
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन में लोकायुक्त उज्जैन की बड़ी कार्रवाई , सीएमओ के पास अब तक तीन करोड़ की सम्पत्ति मिली है …
उज्जैन लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़नगर नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ कुलदीप तिनसुख के बड़नगर माकड़ौन और उज्जैन के घरों में छापा मारा है। जहां से करोड़ों की अवैध संपत्ति सामने आई है। शुरुआती जांच में करीब तीन करोड़ की कमाई की बात सामने आई है । सीएमओ के घर से करीब 4 लाख की नकद , लाखों के सोने-चांदी के जेवर, तीन आलीशान मकान, जमीन, एक निर्माणाधीन होटल समेत अन्य प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं । बताया जा रहा है कि सीएमओ 2008 में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त हुआ था । जो महज 12 साल में करोड़ों का मालिक बन चुका है. फिलहाल लोकायुक्त जांच में जुटी हुई है ।
उज्जैन में rajdhani24x7 news mpcg से जुड़ने के लिए हमसे सम्पर्क करें … 9893210524