आशीष रावत…..पिपरिया एकता स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान शासकीय स्कूलों के पहली से आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क जूते मौजे स्वेटर का वितरण किया….
पिपरिया में आज एकता फुटबाल स्पोर्ट्स के तत्वाधान सरकारी स्कूलों में 1 से 8वीं तक के 1500 विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते-मोजे का निशुल्क वितरण किया गया है। मंगलवारा धर्मशाला मे स्कूली बच्चों को यह सामग्री वितरित की गई। जूते मौजे स्वेटर पके बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एकता स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने बताया कि कक्षा पहली से आठवीं तक के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को खिलाड़ी साथियों के सहयोग से गरम स्वेटर, जूते-मोजे भेंट किए। इस मौके पर शहर के सीनियर जूनियर खिलाड़ी गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर नन्हें-मुन्ने बच्चों को अपने हाथों से गरम स्वेटर जूते मोजे पहनाकर पुण्य अर्जित किया। सभी बच्चों को फल फ्रूट और टॉफी भी बांटी। इस माहौल में बच्चे गिफ्ट पाकर काफी खुश नजर आए। मालूम हो कि एकता स्पोर्ट्स क्लब कई सालों से इस सकारात्मक कार्य को करता चला आ रहा है।