देवास में कोरोना से नहीं डरना है चुनाव लड़ना है
अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – माननीय को नही है कोरोना का डर ,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां , प्रत्याशियों को नहीं है कोरोना का डर , बीजेपी से प्रबल दावेदार मनोज चौधरी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव …
देवास मध्यप्रदेश मैं कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने की जगह फैलता ही जा रहा है इन सबके बीच भी नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं उन्हें ना तो कोरोना संक्रमण की परवाह है और ना ही लोगों की जिंदगी की… बस नेता जी को चिंता है चुनाव में जीत हासिल कर कुर्सी पर बैठने की …
मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले उपचुनाव में देवास के हाट पिपलिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राज वीर सिंह मैदानी जंग में कूद गए है । पर ऐसा लगता है माननीय को कोरोना से डर लगता और ना उन्हें यहां की जनता की जिंदगी की कोई परवाह । जरा तस्वीर को गोर से देखिए । कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल अपने चुनावी जनसंपर्क हाट पिपलिया पहुँचे ।वहां उनका जमकर आतिशबाजी से स्वागत हुआ । इतना ही नही लोगो की भीड़ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी पर नेता जी शायद भूल गए कि कोरोना संक्रमण काल चल रहा है कोरोना से बचाव के लिए ना तो यहां सुरक्षित दूरी का पालन किया गया । और ना ही मास्क पहनना भी मुनासिब समझा । नेता जी आये है वोट मांगने पर ऐसा ना हो कि ये चुनावी जन सम्पर्क कही कोरोना का खतरा ना बड़ा दे । वही इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है ।
हाट पिपलिया में उप चुनाव होना है ऐसे में नेता जीत के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक जोर लगा रहे है । कोरोना संक्रमण का खतरा इस बात से लगा सकते है कि हाट पिपलिया विधानसभा से भाजपा के सबसे मजबूत दाबेदार मनोज चौधरी पहले से कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिनका इलाज चल रहा है पर कमाल है बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिग का पालन किये नेता जी सिर्फ वोट मांगने के लिए खुद की और लोगो की जिंदगी दाव पर लगा रहे है ।