नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किये गए। झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए …. 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद घबराकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। क्षेत्रवासियों को कहना है भूकंप के झटके एक बार नहीं बल्कि आठ बार महसूस हुए । रात के करीब 3 कॉलोनियों में रहवासियों के अनुसार हालांकि यह झटके शनिवार शाम से ही महसूस हो रहे थे । लेकिन देर रात इनकी तीव्रता कुछ ज्यादा बढ़ गई थी । भूकंप के झटके महसूस होने के बाद डर की वजह से देर रात लोग सड़कों पर टहलते नजर आये । कोलार क्षेत्र में कुछ कॉलोनियों के बाद कोहेफिजा क्षेत्र में भी इसी तरह के झटके महसूस किये थें । वहीं इस संबंध में भू.वैज्ञानिकों का कहना है कि जमीन के अंदर पानी जाने से कुछ गैस निकल रही है । इसीलिए इस तरह की आवाजें आ रही है। पिछले सप्ताह भी मंगलवार सुबह यहां के कलियासोत बांध क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।