बैतूल ब्यूरो- बैतूल में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।पाठ्यपुस्तक निगम सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए पहुंचाई जा रही थी जो नदी मे बबही …
बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में ट्रैक्ट्रर ट्रॉली से पाठ्यपुस्तक निगम सरकारी स्कूलों में बांटने के लिए पहुंचाई जा रही थी वो भी खुले ट्रैक्टर में।ट्रैक्टर के ड्राइवर ने नदी से गाड़ी निकालने का सोचा लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में फंस गई, जिसके बाद जेसीबी को बुलाया गया लेकिन जेसीबी से गाड़ी को सीधा करने के दौरान ट्रॉली पलट गई और देखते ही देखते किताबें पानी में बह गई।
प्रभारी बीईओ भीमपुर रमेश कौशिक का कहना है कि हमारे यहां से कोई किताबें नहीं गईं, जो किताबें जानी थी वो 15 दिन पहले ही चली गईं और बंट भी गई हैं। हो सकता है किताबें और कहीं ले जाई जा रही हों, लेकिन ये घोर लापरवाही है इसकी मैं जानकारी लेता हूं।