विवेक पाण्डेय भिंड ब्यूरो – भिंड के गोहद बिधुत वितरण कम्पनी के इंजी के साथ मारपीट , महिला ने लगाया घर मे घुसने का आरोप …
गोहद नगर मे मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र बिधुत बितरण कम्पनी के जूनियर इंजीनियर जो की बिजली का लोड चेक करने बार्ड न. 2 मे स्थित ईदगाह के पीछे तुलसी राम बाथम के यहाँ पहुचे थे जहाँ महिला पुरषों ने जेई को दौड़ा दौड़ाकर पीटा प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जेई ने सुरक्षाकर्मियों से फायर करने का भी बोला है । बमुश्किल भीड़ से छूटकर भागे जेई ने घटना की जानकारी से बरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गोहद थाने में जेई प्रदीप भदौरिया ने मुन्नालाल मांझी के खिलाफ एव मुन्नालाल मांझी व श्रीमती रानी बाथम ने जेई के खिलाफ गोहद थाने में आवेदन दिया है ।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र बिधुत बितरण कम्पनी के डीई के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ जेई प्रदीप भदौरिया को शहरी छेत्र में लोड चेक करने के लिए भेजा गया था । जहाँ जेई भदौरिया लाइनमैन व सुरक्षा कर्मियों के साथ बार्ड 2 में ईदगाह के पीछे पहुचे ओर घरों में दाखिल होने लगे जैसे ही तुलसीराम बाथम के यहाँ पहुचे तो कुछ कहा सुनी हुई और बिबाद हो गया । जैसे ही जेई ने फायर करने की बोला तो जनता ने आपा खो दिया और जेई को दौड़ा दौड़ाकर पीटा यहाँ महिलाओं का आरोप था कि घरों में महिलाओं के स्नान करते समय ये लोग घुस आए मना करने पर बंदूक से फायर करने की बोलने लगे इस घटना में सेकड़ो की संख्या में पहुचे महिला व पुरुषों ने थाना घेर लिया और विधुत कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
इनका कहना
मेरे घर मे नहाना धोना हो रहा था तभी बिजली बाले जबरन घुस आए।रानी बाथम
मेरे मोहल्ले में बिधुत कर्मी जबरन घरों में घुस रहे थे जनता ने विरोध किया तो फायर की धोस देने लगे –मुन्नालाल माझी
जेई भदौरिया लाइनमैन के साथ लोड चेक करने गए थे तभी उनके साथ धक्कामुक्की कर दी भदौरिया द्वारा गोहद थाने में आवेदन दिया था
शुभम कुमार डीई गोहद
थाने पर महिलाओं व पुरषो ने आकर जिसमें रानी बाथम ,मुन्नालाल माझी ने जेई एव जेई ने मुन्नालाल माझी के खिलाफ आवेदन दिया है
रमेश शाक्य थाना प्रभारी गोहद