देवास में आबकारी को मली बड़ी सफलता 11 लाख की अवैध शराब जप्त

अरविन्द चौकसे देवास आबकारी के उड़न दस्ता और पुलिस की सामूहिक कार्यवाही में 11 लाख की हाथभट्टी शराब महुआ लाहन जप्त की है …

उज्जैन में जहरीली शराब काण्ड ने मप्र आबकारी विभाग को सक्रिय कर दिया है । साथ ही विधानसभा उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन मे लगातार क्षैत्र मे अवैध कच्ची शराब के निर्माण ,संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं । बागली तहसील के ग्राम भीलआमला में पुलिस व आबकारी विभाग ने सयुंक्त दबिश देकर बडी सफलता हासिल की हैं । जिसमें लाखों की अवैध शराब व सामग्री जप्त कि गई । टीम व्दारा गांव के पास स्थित नाले एवं पहाड़ी के पास घने जंगलों में अवैध हाथ भट्टी निर्माण के अड्डों से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी शराब एवं महुआ लहन बरामद किया गया है । 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत पंजीबद्ध किए गए । करीब 300 लीटर हाथ भट्टी शराब, 21 हजार लीटर महुआ लहान बरामद किया गया महुआ लहांन को मौके पर नष्ट किया गया । बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 11 लाख 10 हजार रूपए बताई जा रही है ।

मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324